इंदौर में कोरोना पॉजिटिव दूसरे व्यक्ति की मौत, प्रशासन अलर्ट

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

इंदौर में कोरोना को लेकर हाई रिस्क की बात को अब नकारा नही जा सकता है। दरअसल, इंदौर के बांक ग्राम पंचायत में रहने वाले साजिद पिता शेख अलीम(उम्र 41 वर्ष ) की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई है। जिसके बाद अकेले इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरी मौत हो गई है। इस मामले में जब इंदौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले इंदौर सीएचएल अस्पताल में भर्ती था जहां उसका इलाज जारी था। कल रात कोरोना पॉजिटिव मरीज को सीएचएल अस्पताल से एमआरटीबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था जहां मरीज की मौत हो गई है। दरअसल, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन हर एटियाहति कदम उठा रहा है और इंदौर निवासी दूसरे व्यक्ति की मौत के बाद समूचा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट पर है। ऐसे में हम भी आपसे अपील करते है कि आप अपने घर मे ही रहे और प्रशासन के निर्देशों का पालन करे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News