इन जोनों में शुरू होंगे औद्योगिक कार्य, रेड जोन वाले जिले पूरी तरह से प्रतिबंधित

भोपाल।

कोरोना(corona) संकट के बीच 20 अप्रैल के बाद से उन इलाकों में राहत दी गई है जहां संक्रमण कम है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj singh chouhan) ने रविवार को घोषणा की कि सभी जिलों में औद्योगिक गतिविधियों(industrial activity) की अनुमति होगी लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर(indore), भोपाल(bhopal) और उज्जैन(ujjain) के लिए ये छूट नहीं मिलेगी। इंदौर, भोपाल और उज्जैन के अलावा बाकी इन दो क्षेत्रों में हैं। ऑरेंज और ग्रीन जोन में औद्योगिक रफ्तार की अनुमति है किंतु लाल क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News