भांग की बजाय महाकाल पर चढ़ा दी सब्जियां, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

ujjain

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। श्री महाकालेश्वर मंदिर में फिलहाल आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है और मंदिर में केवल पूजा करने वाले पुजारी और पुरोहित ही पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी चौंक गए। सोमवार को बाबा महाकाल की जलाधारी के आसपास एक पुजारी ने श्रद्धालु द्वारा दी गई हरी मिर्च, टमाटर व अन्य हरी सब्जियां महाकाल को चढ़ा दी। ये मामला सीसीटीवी पर लाइव फुटेज देख रहे एक अधिकारी की नजर में आ गया और फिर उनके द्वारा गर्भगृह निरीक्षक और संबंधित पंडित को फटकार लगाई गई और जवाब तलब किया है। इसके बाद महाकाल मंदिर में गर्भ गृह में रखी सब्जियों का फोटो वायरल हो गया जिसपर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं और कहा है कि परम्परा के हिसाब से ही पूजन होना चाहिए।

Mp Corona Unlock : देखिये बुधवार से क्या खुलेगा, क्या रहेगा अब भी बंद 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।