इस सीट पर रोचक मुकाबला, अपनों से पार पाने की कसौटी

interesting-fight-on-sidhi-seat-Dissatisfied-leaders--become-the-challenge

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इस बार अपने सभी दिग्गज चेहरों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। वर्तमान में प्रदेश में मात्र तीन सीटों पर काबिज कांग्रेस ने 20 से 22 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पाने के लिए पार्टी ने सीधी संसदीय सीट से अजय सिंह को टिकट दिया है। यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष का  मुकाबला भाजपा की सांसद रीति पाठक से है। लेकिन एक-दूसरे का मुकाबला करने के साथ ही इन दोनों नेताओं को ‘अपनों’ यानी पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से भी लडऩा है। वहीं बसपा ने यहां से विकास पटेल को मैदान में उतारा है। इस कारण इस बार यहां मुकाबला रोचक होने वाला है। सीधी लोकसभा सीट राज्य की अहम लोकसभा सीटों में से एक है। यह एक ऐसी सीट रही है जिसपर कभी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है। यहां पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News