IPS Transfer News: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। मोहन यादव की सरकार ने एक साथ 68 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसमें आठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति को लेकर 5 मार्च बुधवार को गृह विभाग ने राज्यपाल के नाम पर आदेश जारी किया है।
रीवा और भोपाल विशेष शाखा के जोनल पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। भोपाल पुलिस मुख्यालय के सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर संतोष सिंह भदोरिया को नियुक्त किया गया। है। लश्कर नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर आईपीएस आयुष गुप्ता को स्थानांतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला छिंदवाड़ा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सिंगरौली, छतरपुर, बालाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। बालाघाट जिले में एसडीओपी बैहर के पद पर आईपीएस करणदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। एसडीओपी रीवा पद पर कार्यरत आईपीएस ओम प्रकाश को एसडीओपी लांजी जिला बालाघाट के पद पर नियुक्त किया गया है।

इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
मयूर खंडेलवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल को स्थानांतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन के पद पर नियुक्त किया गया है। नरेंद्र रावत को सहायक पुलिस उपायुक्त परदेशीपुरा इंदौर से स्थानांतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन के पद पर नियुक्त किया गया है। अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जिला नीमच को स्थानांतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के पद पर नियुक्त किया गया है। विदिता डागर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला छतरपुर पद पर भेजा गया है। आदर्श कांत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बालाघाट के पद पर पोस्ट किया गया है।
60 पुलिस अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
सुरेंद्र सिंह गौर को उप- सेनानी 34वीं वाहिनी विसबल धार के पद पर नियुक्त किया गया है। सहायक पुलिस महाननिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर रश्मि मिश्रा को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक रेंज सागर के पद पर प्रतिमा पटेल को भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला श्योपुर के पद पर प्रवीण भूरिया को नियुक्त किया गया है। दिनेश कुमार कौशल, जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा रीवा को स्थानांतरित करके जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा भोपाल के पद पर नियुक्त किया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर अमित सक्सेना को भेजा गया है। जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा रीवा पद की जिम्मेदारी शिवकुमार सिंह को सौंप गई है।
पुलिस अधिकारियों के स्थानंतरण की पूरी लिस्ट