MP से होकर जाने वाली ये एक्सप्रेस ट्रेनें 12 दिसंबर तक निरस्त, आज से इन ट्रेनों में जनरल टिकिट

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (MP News)  के रेल यात्रियों (Indian Railway IRCTC) के लिए काम की खबर है।पुरी-इंदौर, बलसाड़-पुरी और पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस को 12 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है।इसका कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बेलपहाड़-हिमगिर रेल खंड पर चौथी रेल लाइन चालू करने के लिए बेलपहाड़ स्टेशन पर प्री नॉन और नॉन इंटर लॉकिंग का काम होना है।

MP School: छात्रों को लेकर चिंतित बाल आयोग, DEO को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश

भोपाल मण्डल रेल प्रबंधक के अनुसार, गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी।पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रात 1.30 बजे, बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस सुबह 7.20 बजे और पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस रात 12.15 बजे भोपाल स्टेशन पर आती है। चौथी रेलवे लाइन पर काम होने के चलते यह ट्रेनें भोपाल स्टेशन भी नहीं आएगी।

ये गाड़ियां भी रहेंगे रद्द

आज 10 दिसम्बर 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस और बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस,10 दिसम्बर 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12152 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस के साथ 12 दिसम्बर 2021 को CSMT से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस, पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ट्रेन लेट होने पर मिलेगा मैसेज

कोहरे को देखते हुए रेलवे ने एक और बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत अब अगर शताब्दी, भोपाल एक्सप्रेस, श्रीधाम, छत्तीसगढ़ सहित कोई भी ट्रेन 1 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को मैसेज मिलेगा। हर ट्रेन की लोकेशन के हिसाब से यह मैसेज जनरेट होंगे। यह मैसेज रिजर्वेशन फॉर्म पर अपना मोबाइल नंबर लिखने वाले यात्रियों को मैसेज भेजा जाएगा।

आज से इन ट्रेनों में जनरल टिकिट

आज 10 दिसंबर 2021 से लंबी दूरी तय करने वाली 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी। इसके साथ ही दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में भी संबंधित यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

  • हेमकुंट एक्सप्रेस
  • देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
  • चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  • फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का
  • ऊंचाहर एक्सप्रेस
  • अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
  • दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर
  • बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी
  • बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
  • बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर
  • देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस
  • देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
  • दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस
  • योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
  • जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
  • मोगा इंटरसिटी
  • प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
  • वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News