भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों (Indian Railway IRCTC) के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन भोपाल होकर जाएगी। हैदराबाद से यह 12 नवंबर को चलेगी। दोनों एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल होकर जाएगी। यह भोपाल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर रुकेगी। यह सिकंदराबाद, कमारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी।
VIDEO : Space X के रॉकेट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रवाना हुए 4 अंतरिक्ष यात्री, बनाया ऐसा रिकॉर्ड
वही हबीबगंज-अगरतला में भी दो कोच बढ़ाए गए है।हबीबगंज से गुरुवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Special Train 2021) थर्ड एसी का 1 और स्लीपर का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाया जा रहा है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 14 नवंबर से यह बढ़ाए जाएंगे।इसके अलावा 05297/05298 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी के मध्य 1-1 ट्रिप पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी।
11 लाख कर्मचारियों को मिलेगा एक और भत्ता! सैलरी में आएगा बड़ा उछाल, देखें कैलकुलेशन
इसके अलावा आगामी 15 नवंबर 2021 से गोंदिया-कटंगी-गोंदिया रूट पर दो ट्रेन एवं गोंदिया-समनापुर-गोंदिया रूट के लिए एक ट्रेन प्रारंभ की जा रही है। इन ट्रेनों के प्रारंभ होने से यात्रियों को गोंदिया से कटंगी के बीच एवं गोंदिया से समनापुर के बीच सफर करने में सहूलियत हो जायेगी।इन पेंसेजर ट्रेन के प्रारंभ होने से गोंदिया, प्रतापबाग, गात्रा, बिरसोला, खारा, हट्टा रोड, कन्हड़गांव, बालाघाट, धापेवाड़ा, समनापुर, गर्रा, कायदी, वारासिवनी, सावंगी, कोचेवाही, लखनवाड़ा एवं कटंगी की यात्रा कम खर्चे में करना आसान और सुविधाजनक हो जायेगा।
यहां देखें स्पेशन ट्रेनों का रूट
गाड़ी संख्या 05297 बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 13 नवंबर को बरौनी स्टेशन से 16:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 12:10 बजे, मैहर 12:55 बजे, कटनी 13:50 बजे, जबलपुर 15:30 बजे, नरसिंहपुर 16:40 बजे, पिपरिया 18:28 बजे, इटारसी 19.40 बजे*, तीसरे दिन भुसावल 01:25 बजे और 10:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
15 नवंबर से शुरु होगी डेमू पेंसेंजर
- 15 नवंबर 2021 से डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7801 गोंदिया रेल्वे स्टेशन से प्रात: 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 5.35 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से प्रात: 5.40 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 7.10 बजे कटंगी पहुंचेगी।
- डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7802 कटंगी रेल्वे स्टेशन से प्रात: 08 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 9.11 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से प्रात: 09.16 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 10.15 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
- डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7821 गोंदिया रेल्वे स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 01.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से दोपहर 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 03 बजे कटंगी पहुंचेगी।
- डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7822 कटंगी रेल्वे स्टेशन से दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान करेगी और अपरान्ह 05.02 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से शाम 05.07 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 06.10 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
- डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7829 गोंदिया रेल्वे स्टेशन से प्रात: 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 07.56 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से प्रात: 08.01 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 08.20 बजे समनापुर पहुंचेगी।
- डेमू पेंसेंजर ट्रेन क्रमांक 7830 समनापुर रेल्वे स्टेशन से प्रात: 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 09.28 बजे बालाघाट पहुंचेगी। यह ट्रेन बालाघाट से प्रात: 10.23 बजे प्रस्थान करेगी और प्रात: 11.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।