विवादों के बाद PWD की टीम ने किया जबलपुर फ्लाईओवर का निरीक्षण, अधिकारी बोले ‘Expansion joints हैं रोटरी की दरारें, कोई स्ट्रक्चरल खामी नहीं’

मध्यप्रदेश के सबसे बड़ा फ्लाईओवर के उद्घाटन से पहले ही इसके निर्माण में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं। पिछले दिनों रोटरी में आई दरारों की तस्वीरें वायरल होने के बाद मामले की जाँच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। वहीं, आज जायज़ा लेने पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी टीम मामले की जाँच कर रही है, लेकिन ब्रिज की सुरक्षा, मजबूती और डिजाइन में किसी तरह की समस्या नहीं है।

Shruty Kushwaha
Published on -

Jabalpur Flyover Controversy : मध्य प्रदेश में सबसे लंबा फ्लाईओवर ब्रिज को लेकर उठे विवादों के बाद आज लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के  अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि ब्रिज में कोई संरचनात्मक या डिज़ाइन की समस्या नहीं है और रोटरी में आई दरारें असर में expansion joint है। इसे लेकर तकनीकी टीम से जाँच कर रही है।

बता दें कि हाल ही में फ्लाईओवर के निर्माण में अनियमितता की शिकायतें सामने आई थी और कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी जिसमें बताया जा रहा था कि निर्माण के दौरान ही उसमें दरारें आ रही हैं। इसे लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर आरोप लगाए थे। इसके बाद मामले की जाँच के लिए विभाग के मंत्री द्वारा एक कमेटी बनाई गई थी, जो पंद्रह दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

विवादों में घिरा प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर ब्रिज

जबलपुर में 800 करोड़ की लागत से बनने वाला फ्लाईओवर उद्घाटन से पहले ही विवादों में आ चुका है। पिछले दिनों इसमें आई दरारों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। निर्माण में घटिया गुणवत्ता और लापरवाही को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की थी। इसके बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस मामले को लेकर जाँच कमेटी बनाई थी।

PWD की टीम पहुंची निरीक्षण करने

अब गुरुवार सुबह  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि ये मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा और अनोखा प्रोजेक्ट है। पीडब्ल्यूडी को इसमें बहुत सीखने को भी मिला है और इसके निर्माण में बहुत सारी नई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ये ब्रिज अपनी पूर्णता की ओर है और जल्द ही इसका लोकार्पण होगा।

अपर मुख्य सचिव ने कहा ‘तकनीकी टीम कर रही है जाँच’

नीरज मंडलोई ने कहा कि ‘काम बहुत तेज गति से चल रहा है, इसका पार्ट 2 सेंक्शन हुआ था दमोह नाका और आधारताल वाला, वो भी जल्द पूरा होगा। जहां तक इस रोटरी के फोटोग्राफ्स की बात है, वो एक तकनीकी मामला है। लेकिन ब्रिज की सुरक्षा, ब्रिज की मजबूती, ब्रिज की डिजाइन के संबंध में कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। लेकिन जो आमतौर से देखने पर लगता है कि इतना महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, उसका सौंदर्यीकरण भी होना चाहिए। रोटरी ऐसी चीज़ है जो बाहर होती है और सर्दी गर्मी में ये एक्सपेंड होती है और इस कारण उसमें गैप आ जाता है। उसका हम तकनीकी टीम से परीक्षण करा रहे हैं कि ये किसी तरह की परेशानी का कारण नहीं बने। लेकिन इसमें कोई स्ट्रक्चरल या डिज़ाइन का कोई इशू नहीं है। रोटरी बनने के बाद जिन दरारों की बात हो रही है उसे हम कैसे बेहतर बना सकते हैं, ये देखा जा रहा है। इस पूरे मामले का तकनीकी टीम परीक्षण कर रही है।’ उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर ब्रिज का एक हिस्सा अगले महीने फरवरी तक तैयार हो जाएगा और बाकी हिस्सा इस साल में पूरा किया जाएगा।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News