जगदीश देवड़ा के सेना पर दिए बयान पर कांग्रेस ने घेरा, आशीष अग्रवाल का पलटवार, कहा ‘तोड़ मरोड़कर पेश की बात’

एक तरफ कांग्रेस कर्नल सोफिया को लेकर विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग कर रही है। आज भोपाल में राजभवन के सामने उमंग सिंघार सहित कई कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया और उनकी गिरफ्तारी भी हुई। वहीं, अब एमपी के उपमुख्यमंत्री के सेना पर दिए बयान को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है।

अभी विजय शाह को लेकर बवाल ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान पर विवाद उठ खड़ा हुआ है। आज जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय सेना के बारे में बात करते हुए उन्होंने जो कहा उसपर कांग्रेस सवाल उठा रही है। लेकिन बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि विपक्ष उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश कर रहा है।

प्रदेश कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री की टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि ‘भाजपाइयों में होड़ मची है, देश की सेना के अपमान की। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मोदी के चरणों में सेना को नतमस्तक बता रहे हैं। मोदी की चरण वंदना में भारतीय सेना का यह अपमान असहनीय है। भाजपा को अपने बदजुबान मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।’

जगदीश देवड़ा के सेना पर बयान को लेकर बवाल

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन आतंकवादियों ने किया और जिनको पालने का काम जो कर रहे हैं उनको नेस्तनाबूत नहीं कर देंगे तब तक चैन की साँस हम नहीं लेंगे। यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे। पूरा देश, देश के सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।’ इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि “यह सेना के शौर्य और पराक्रम का घोर अपमान है। माफी से काम नहीं चलेगा, मोदी जी को इन्हें बर्खास्त करना होगा। यह घटिया और घिनौनी सोच है।”

आशीष अग्रवाल का पलटवार

लेकिन बीजेपी ने इसे कांग्रेस का बेबुनियाद आरोप करार दिया है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि जैसी नज़र होती है वैसे ही नज़ारे हो जाते हैं। यही हाल कांग्रेसियों का है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस को न देश की सेना के प्रति सम्मान है न देश के प्रति। इस तरह के भाव और शब्दों को तोड़ मरोड़कर उसे भावार्थ निकालना कांग्रेस करेगी ही। जगदीश देवड़ा जी ने कहा है कि पूरा देश देश के सैनिकों और सेना के प्रति नतमस्तक है जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर प्रहार किया है। अब कांग्रेसी अपने भाव से इसे तोड़े मरोड़े लेकिन बीजेपी का हर कार्यकर्ता और नेता देश की सेना के शौर्य के प्रति नतमस्तक है।’


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News