मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज खंडवा में आयोजित “जल गंगा संवर्धन अभियान” के समापन समारोह एवं वॉटरशेड सम्मेलन” में सहभागिता की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इसी के साथ उन्होंने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ‘जलदूतों’ को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘एक बगिया माँ के नाम’ परियोजना की घोषणा भी की।
इस अवसर पर संत श्री दादा गुरुजी, कैबिनेट मंत्रीगण प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, डॉ. कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी एवं राधा सिंह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बता दें कि खंडवा जिले ने जल संचय करने वाले जिलों में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं राज्यों की श्रेणी में देश में मध्यप्रदेश चौथे नंबर पर है। जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन के बाद सरकार प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य शुरू करने जा रही है।
सीएम ने की ‘एक बगिया माँ के नाम’ परियोजना की घोषणा
खंडवा में आयोजित “जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह एवं वॉटरशेड सम्मेलन” में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘वॉटरशेड विकास घटक’ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 63.46 करोड़ लागत के जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों, 563.72 करोड़ लागत की जावर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत 50 करोड़ लागत की जीर्णोद्धार की गई 74 जल संरक्षण संरचनाओं तथा वॉटरशेड वर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेअर का लोकार्पण किया। इसी के साथ उन्होंने 900 करोड़ की ‘एक बगिया माँ के नाम’ परियोजना की घोषणा की। इसके अंतर्गत तीस हज़ार स्व सहायता समूहों की महिलाएं तीस हज़ार एकड़ निजी ज़मीन पर फलोद्यान का विकास करेंगीं। इसके तहत तीस लाख उद्यानिकी पौधे लगाए जाएंगे।
निमाड़ क्षेत्र को दी कई सौगातें
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि 30 मार्च से 30 जून तक प्रदेश में चलाए गए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत प्रदेशभर में करोड़ों राशि के जल संरक्षण कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और हम प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमने ओंकारेश्वर में भी महालोक बनाने का निर्णय लिया है। फोरलेन सड़कें बन रही हैं। जल्द ही ओंकारेश्वर-महाकालेश्वर-इंदौर-भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरु हो रही है। इसी के साथ निमाड़ क्षेत्र को बहुत जल्दी ओंकारेश्वर-खंडवा-इंदौर ब्रॉडगेज रेल की सौगात भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में खंडवा के लिए करोड़ों के बाईपास और सड़क सहित कई मांगों को मंजूरी भी दी।
जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन एवं वॉटरशेड सम्मेलन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महत्वपूर्ण घोषणा@DrMohanYadav51 @minmpwrd #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP #JalGangaSamvardhan pic.twitter.com/iNCiwzF8j6
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 30, 2025
LIVE: मंडी प्रांगण, खण्डवा में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान समापन समारोह एवं वॉटरशेड सम्मेलन।#जल_गंगा_संवर्धन_अभियानhttps://t.co/ANljkXgVoG
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) June 30, 2025





