Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

ट्रैक्टर पर सवार जीतू पटवारी का प्रहार, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कृषि कानून (Agriculture bill) के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के दिन इंदौर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले तेजाजी नगर चौराहे पर चक्काजाम किया और किसानों के समर्थन में दिया धरना दिया। बड़ी संख्या में मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और किसानो ने जमकर नारेबाजी कर चक्काजाम (Road Jam) किया। हंगामे की आशंका के चलते के बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया।

धरना प्रदर्शन और चक्काजाम के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Former Minister Jitu Patwari) ने ट्रैक्टर (Tractor) पर बैठकर किसान आंदोलन का समर्थन कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न तो पीएम मोदी लोगो के बैंक खातों में 15 लाख डाल पाए और ना ही किसानों की आमदनी को दुगुना कर पाए। वही उन्होंने कहा कि 2014 तक देश मे विकास हुआ था और अब किसानों को पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि और यूरिया के बढ़े हुए दामो की मार झेलनी पड़ रही है।

About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।