JNVST 2021-22: छात्रों को बड़ी राहत, 15 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई, ये होंगे पात्र

Pooja Khodani
Published on -
school TIME

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नवोदय छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2022) कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है।अब छात्र 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। छात्र एनवीएस कक्षा 6 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट- novodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

MP पंचायत चुनाव 2021: कांग्रेस को आपत्ति, नए सिरे से आरक्षण कराने की मांग

वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वी में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2022) के लिये ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृध्दि की गई है। सत्र 2022-23 के लिये कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिये ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। पूर्व में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 दिसम्बर 2021 कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन अब निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई है।

ऐसा रहेगा सिलेबस-

  • नवोदय स्कूलों में चयन 30 अप्रैल, 2022 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।
  • मानसिक क्षमता – 40 प्रश्न, 50 अंक, 60 मिनट
  • अंकगणित – 20 प्रश्न, 25 अंक, 30 मिनट
  • भाषा – 20 प्रश्न, 25 अंक, 30 मिनट
  • कुल – 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, 100 अंक और 120 मिनट

कौन कर सकता है आवेदन

  1. जिन जिलों में जेएनवी खोले गए हैं, वहां के छात्र ही आवेदन करने के पात्र हैं।
  2. प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 1 मई 2009 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद (दोनों तिथियों सहित) नहीं होना चाहिए।
  3. आवेदक को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5 का छात्र होना चाहिए या उसी जिले में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के ‘बी’
  4. सर्टिफिकेट योग्यता पाठ्यक्रम का छात्र होना चाहिए जहां वह प्रवेश चाहता है।
  5. जिन उम्मीदवारों को 15 सितंबर, 2021 से पहले कक्षा 5 में प्रवेश नहीं दिया गया है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  6. उम्मीदवारों को केवल एक बार चयन परीक्षा में बैठने की अनुमति है।

ऐसे करें आवेदन

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionsclassix.in पर जाएं।
चरण 2: स्क्रॉलिंग लिंक पर क्लिक करें ‘कक्षा 6वीं जेएनवीएसटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें’।
चरण 3: फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 4: भुगतान करें।
चरण 5: सबमिट करें, फॉर्म का प्रिंटआउट लें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News