प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर, विश्वास सारंग ने कहा- ‘हठधर्मिता छोड़ें’

विश्वास सारंग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर्स (Junior doctors) 31 मई यानी आज से हड़ताल (strike) पर चले गए हैं। जेडीए ने इस हड़ताल का ऐलान किया था। अपनी 6 सूत्रीय मांगें न माने जाने के चलते वे हड़ताल कर रहे हैं। इस दौरान आज जनरल ओपीडी बंद कर दी गई है और इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार किया गया है। वहीं 1 जून से उन्होने कोविड ड्यूटी न करने का फैसला किया है। इस बीच चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने इसे जूडा की हठधर्मिता बताया है और कहा है कि इस समय इस समय हड़ताल पर जाना सरासर गलत है।

आज है World No Tobacco Day, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर ये प्रतिज्ञा लेने को कहा


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।