Article 370 : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन

jyotiraditya-Scindia-supported-the-Modi-government's-decision-on-article-370

भोपाल| जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस दो हिस्सों में बंट गई है| कांग्रेस के कई नेताओं ने खुलकर अनुच्‍छेद 370 हटने का समर्थन किया है। अनुच्‍छेद 370 हटने का समर्थन करने वालों में कई वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। अब कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धारा 370 हटने का समर्थन किया है, हालांकि उन्होंने कहा है कि संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया होता तो बेहतर होता। सिंधिया इस बार दोनों सदनों के सदस्य नहीं है, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार के इस फैसले पर समर्थन कर सियासत में हलचल बढ़ा दी है, वहीं कांग्रेस के लिए मुश्किल होता जा रहा है कि आखिर इस मुद्दे पर पार्टी क्या स्टैंड रखे| 

पूर्व सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के केंद्र सरकार के कदम का समर्थन किया है। उन्होंने उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, मैं जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के मामले में केंद्र सरकार के कदम का समर्थन करता हूं। बेहतर होता यदि इसमें संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया होता, तब इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता था। फिर भी, यह हमारे देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News