कैलाश विजयवर्गीय का बयान- कांग्रेस को 10 तारीख को जवाब देगी जनता

कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश उपचुनाव (MP By-election) के ठीक एक हफ्ते पहले दमोह (Damoh) से कांग्रेस विधायक रहे राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) ने BJP में शामिल होकर सियासत गलियारों में हलचल मचा दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) हमलावर है और आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है वही भाजपा के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया भी सियासी पारा गर्म किए हुए है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है।

लोधी के बीजेपी में शामिल होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के देश और प्रदेश के नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं को विश्वास नही रहा है, उसके कारण ही ये परिस्थितियां पैदा हो रही है। कांग्रेस में जितने भी नौजवान है  वो अपना भविष्य असुरक्षित महसूस कर रहे है। कांग्रेस के कई लोग बीजेपी में आने को आतुर हैं, उनका कांग्रेस पर विश्वास कम होता जा रहा है ।वही कमलनाथ को एजेंडा विहीन बताते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उपचुनाव 15 साल के विकास और 15 माह की अराजकता के बीच है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)