बजट में इस योजना की तैयारी में कमलनाथ सरकार

भोपाल।

राजनीतिक पार्टियों के सियासी संग्राम के बीच कमलनाथ सरकार का बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट सत्र 16 मार्च से शुरू होगा और 20 मार्च को वित्त मंत्री तरुण भनोट विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगे। खबरों के मुताबिक कमलनाथ सरकार इस बार के बजट में चाइल्ड बजट पेश करने की योजना बना रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस बजट की राशि 30 हजार करोड़ से अधिक हो सकती है। जिसमें 10 से अधिक विभागों के 18 वर्ष तक की स्कीमों को एक साथ लाया जाएगा। वही जेंडर बजट को लेकर भी कमलनाथ सरकार एक नए प्रयोग की फिराक में है। जिस पर अगले कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और वित्त मंत्री तरुण भनोट अगले बैठक में फैसला ले सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बजट को लेकर मीडिया से बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि आर्थिक चुनौतियों के बीच में आने वाला बजट जनता को राहत देने वाला हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार इस पर जनता पर किसी भी तरह का नया टैक्स नहीं लगाने का विचार कर रही है। हमने ऐसा बजट बनाया है जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। विश्वास दिलाते हुए वित्त मंत्री ने कहा की 2020-21 का बजट जनता को राहत देने वाला बजट साबित होगा।

हालांकि अपने बयान में वित्त मंत्री तरुण भनोट ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। जहां उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि मोदी सरकार के राज में जनता को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं से केंद्र द्वारा प्रदेश के रुके हुए पैसे को जल्द से जल्द वापस मांगने की अपील भी की थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News