रडार पर शिव’राज’ के ‘मंत्री’, घोटालों की फाइलें खुलेंगी

Kamal-Nath-govt-to-tighten-noose-around-dozen-ministers-of-Shivraj-Singh-Chouhan-

भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों के मुताबिक राज्य सरकार ने अब शिवराज सरकार में हुए घोटालों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। ई-टेंडर घोटाले में हुई कार्रवाई के बाद से प्रदेश की सियासत का पारा एक बार फिर चढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ सरकार जल्द ही शिवराज के पूर्व मंत्रियोंं पर कार्रवाई करने का इरादा कर रही है। इस बात के संकेत कमलनाथ सरकार ने आईटी रेड के बाद दिए हैं। बताया जा रहा है सरकार जल्द ही पुराने बही खाते खोलने जा रही है। जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। 

मख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संबंध में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ बैठक की है। उन्होंने इस मुलाकात में आईटी रेड संबंधित जानकारी ली और इसक साथ ही पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों के बारे में भी चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक सरकार अब बीते 15 सालों में हुए बड़े आयोजन और उनमें भ्रष्टाचार की तह में जाना चाहती है।  सीएम कमलनाथ ने स्पष्ट रूप से अफसरों को भाजपा सरकार के दौरान हुई अनियमितताओं की फाइलें प्राप्त करने और जांच के लिए ईओडब्ल्यू को सौंपने का निर्देश दिया है। भाजपा नेताओं को जांच के जरिए निशाना बनाया जाएगा। सरकार सभी दस्तावेजों को EOW और अन्य पुलिस एजेंसियों को सौंप देगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिलों में हुई अनियमितताओं की जानकारी लोकसभा चुनाव के बाद भी एकत्र की जानी चाहिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News