Congress Adhiveshan : कमलनाथ ने पेश किया आर्थिक प्रस्ताव, कहा ‘देश के सामने 3 बड़ी चुनौतियां’

Kamal Nath in Congress Adhiveshan : पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने रायपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में आर्थिक प्रस्ताव रखा। उन्होने कहा कि वे आर्थिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने और उसके समर्थन में खड़े हैं। प्रस्ताव की बुनियादी बात है रोजगार। उन्होने कहा कि आज देश के सामने तीन सबसे बड़ी चुनौतियां हैं जिनमें बेरोजगारी, हमारी संस्कृति की रक्षा और हमारे संविधान की रक्षा शामिल है। उन्होने कहा कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान केवल कांग्रेस पार्टी कर सकती है।

‘बेरोजगारी का समाधान सिर्फ कांग्रेस के पास’

कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं 50 साल पहले 1972 में कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी में कांग्रेस के महाअधिवेशन में पहली बार शामिल हुआ था। पचास साल बीत चुके हैं। उस समय का देश, उस समय की समस्या और आज में बेहद अंतर है।’ उन्होने कहा कि आज का नौजवान जो हमारे देश और प्रदेश का निर्माण करेगा भविष्य में, अगर उसका ही भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसे भविष्य का निर्माण होगा। उन्होने कहा कि ‘आज नई पीढ़ी के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है और देश में करोड़ों नौजवान बेरोजगार हैं। किसी मंदिर या मस्जिद में जाने से रोजगार के नए मौके नहीं बनेंगे। रोजगार के नए मौके बनेंगे जब  हमारी सोच और हमारी योजनाएं रोजगारपरक हों। मैं तो कहता हूं कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान केवल कांग्रेस पार्टी कर सकती है।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।