प्रेस से बात करने पर 21 मंत्रियों पर कमलनाथ ने लगाई रोक

Kamal-Nath-Restricted-to-his-ministers-to-talks-with-media-in-mp

भोपाल। मीडिया में लगायार दिए जाने वाले विवादित बयानों के चलते सीएम कमलनाथ ने फैसला किया है कि अब केवल सात मंत्री ही मीडिया से रुबरु होंगें। इसके अलावा अन्य किसी मंत्री को मीडिया से बात करने की इजाजत नही होगी। बाकी 21 मंत्री मीडिया से कोई चर्चा नही करेंगें और ना ही सरकार की तरह से कोई पक्ष रखेंगें। वही सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने सवाल उठाए है। बीजेपी का कहना है कि ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है , सभी मंत्रियों को अपनी राय रखने का अधिकार है। 

इस संबंध में मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस से चर्चा के लिए छह अन्य मंत्री को अधिकृत किया गया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस से चर्चा के लिए  शर्मा के अतिरिक्त संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विजयलक्ष्मी साधौ, गृह मंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह एवं वित्त मंत्री तरूण भनोट को अधिकृत किया गया हैं। इसके अलावा कोई मंत्री मीडिया से रुबरु नही होंगें। रोक में अधिकतर मंत्री सिंधिया खेमे के है। खबर है कि मंत्रियों ने इस पर आपत्ति भी जताई है, हालांकि कोई खुलकर नही बोल रहा।वही बीजेपी ने मौका लपकते हुए सरकार का घेराव किया है। बीजेपी का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है, मंत्रियों को जनता के बीच अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News