Tue, Dec 23, 2025

कमलनाथ ने कहा ‘शिवराज जी, समझदार को इशारा काफी है, इस बार मध्य प्रदेश में होगा बदलाव’

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
कमलनाथ ने कहा ‘शिवराज जी, समझदार को इशारा काफी है, इस बार मध्य प्रदेश में होगा बदलाव’

OBC Reservation

कमलनाथ ने कहा है कि अब मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है और इस बार बदलाव होगा। उन्होने कहा कि हर वर्ग परेशान है और लोग बीजेपी की दिखावटी, बनावटी, मिलावटी और सजावटी सरकार से ऊब चुके हैं। वो लगातार बीजेपी पर भ्रष्टाचार, घोटालों, अन्याय, अत्याचार का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार जनता जवाब देगी।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘श्रीरामचरितमानस में लक्ष्मण जी को समझाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने कहा-जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी। सो नृपु अवसि नरक अधिकारी।। शिवराज जी, समझदार को इशारा काफी होता है। मध्यप्रदेश में किसान दुखी हैं, मध्यप्रदेश में जवान दुखी हैं, मध्यप्रदेश में बुजुर्ग दुखी हैं, मध्यप्रदेश में माताएं-बहनें दुखी हैं, मध्यप्रदेश में दलित और आदिवासी दुखी हैं। उनके दुख का कारण डबल स्पीड पर चलने वाली आपकी झूठ मशीन है। आपकी दिखावटी, बनावटी, सजावटी और मिलावटी सरकार ने भारत के हृदय प्रदेश को विदीर्ण कर दिया है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है। अब बदलाव होगा और जनकल्याण करने वाली सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी।’

खुशहाली लाने का वादा

इससे पहले ही वो आरोप लगाते आए हैं कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश को महिला उत्पीड़न तथा आदिवासियों दलितों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बना दिया है। कमलनाथ का कहना है कि विकास और जनकल्याण के झूठे वादे कर बीजेपी ने जनता से छल किया है और पिछसे 18 सालों से लगातार उसके झूठ का सिलसिला जारी है। लेकिन इस बार के चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और लोग अब उसके झूठ का जवाब देंगे। उन्होने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वो पार्टी या उम्मीदवार को नहीं बल्कि इस प्रदेश के उज्जवल भविष्य को ध्यान रखते हुए अपना वोट दें। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का वादा है मध्य प्रदेश में खुशहाली लाने का और उनकी सरकार बनने पर हर व्यक्ति हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करने को वो प्रतिबद्ध हैं।