कमलनाथ सरकार को चेतावनी- ”अगर ऐसा किया तो केंद्र नहीं खरीदेगा धान”

भोपाल।

एमपी में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से ही केन्द्र और राज्य सरकार में तनातनी का माहौल बना हुआ है। अब केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार से धान खरीदने से इंकार कर दिया है।धान उत्पादन में देश में अग्रमी रहने वाले मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने धान के समर्थन मूल्य पर अलग से बोनस देने का प्रावधान किया तो वह उनसे धान की खरीद नहीं करेगी। केन्द्र की इस चेतावनी के बाद सरकारों में हलचल मच गई है। छत्तीसगढ सरकार ने मोदी सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई है,वही कमलनाथ सरकार की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News