कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, किसानों के लिए की ये मांग

Shruty Kushwaha
Published on -

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होने मांग की कि ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के लिए तुरंत राहत राशि का वितरण किया जाए। उन्होने मांग की कि किसानों से बिजली के बकाया बिलों की वसूली रोक दी जाए और फसल ऋण की वसूली भी तुरंत रोकी जाए।

कमलनाथ ने अपने पत्र मं लिखा है कि ‘प्रदेश के मालवा निमाड़ बुंदेलखंड महाकौशल एवं नर्मदा पुरम के अनेक जिलों में प्राकृतिक आपदा घटित हुई है। पिछले 15 दिन से सरकार सिर्फ सर्वे कराने की बात कह रही है और अब तक एक भी किसान को राहत राशि नहीं मिली है। रबी की गेहूं जौ चना मटर सरसों अलसी धनिया ईसबगोल आदि की फसलें या तो खेत में खड़ी थी या थ्रेसिंग के लिए खेत में कटी रखी थी। यह फसलें ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से खराब हो गई हैं। राजस्व पुस्तक परिपत्र का मूल उद्देश्य प्राकृतिक आपदा में तत्काल सहायता के रूप में राहत राशि को प्राकृतिक आपदा घटित होने के तत्काल बाद वितरित किया जाना है। परन्तु यदि 15 दिवस तक सर्वे कार्य ही पूर्ण न हो पाए तो सम्पूर्ण कवायद व्यर्थ है। राहत राशि वितरित नहीं होने के कारण प्रदेशभर के किसान भाईयों में रोष है और सरकार द्वारा अब किसानों की पीड़ा को बढ़ाने के लिए बकाया विद्युत देयकों की वसूली के लिए कुर्की कार्यवाहियां की जा रही है। फसल ऋण को जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च नियत कर दी गई है। आपदा से पीड़ित किसान भाईयों को सरकार द्वारा और अधिक पीड़ित किया जा रहा है। अतएव आपसे अनुरोध है कि किसान भाईयों की क्षति हुई फसलों की राहत राशि का वितरण अविलंब प्रारंभ कराया जाए।’

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, किसानों के लिए की ये मांग

 


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News