21 को शपथ ले सकते हैं कमलनाथ के ‘मंत्री’

Kamal-Nath's-'minister'-can-take-oath-on-21-in-assembly-election

भोपाल। इन दिनों कमलनाथ मंत्रिमंडल की चर्चाएं जोरों पर है, लेकिन मंत्रियों के नाम पर अभी सहमति नही बन पाई है इसलिए 17 दिसंबर को केवल मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ ही शपथ ग्रहण करेंगें । बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 21 या 22 दिसंबर को किया जाएगा। फिलहाल मंत्रियों के नाम पर मंथन किया जा रहा है।खबर है कि कांग्रेस ने 15 साल बाद सत्ता में वापसी की है ऐसे में नामों को लेकर गहन चर्चा चल रही है, इसलिए शपथ ग्रहण समारोह अलग अलग रखा गया है। 

वही कमलनाथ मंत्रिमंडल में एक डिप्टी सीएम और दो दर्जन के करीब मंत्रियों के चयन में गुटीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस बात की व्यापक संभावनाएं है कि कमलनाथ मंत्रिमंडल में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को अच्छी खासी तवज्जो दी जाए।इसी को लेकर मंत्रियों के नाम पर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले भव्य समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही है।इसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कई विशिष्ट जनों के आने की संभावना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News