कमल पटेल ने बताया- आखिर कैसे गई कमलनाथ की कुर्सी और फिर शिवराज को मिली सत्ता

Pooja Khodani
Published on -
kamal patel

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट (MP Shivraj Cabinet Minister) में कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर कैसे कमलनाथ की कुर्सी गई और फिर शिवराज सिंह चौहान सत्ता में आए। एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कमल पटेल ने कहा कि  प्रदेश के हर वर्ग ने कमलनाथ और कांग्रेसी सरकार को बददुआएँ दी, जिसके कारण कमलनाथ बाबू आप की कुर्सी चली गई और आपकी सरकार गिर गई, वही दुआओं से हमारी सरकार बन गई।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को किसानों से माफी मांगना चाहिए क्योंकि प्रदेश के किसानों को तकरीबन दो हज़ार करोड़ रुपयों का नुकसान कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हुआ ।

कर्मचारियों के DA Arrear पर बड़ा अपडेट, जानें खाते में कितनी आएगी राशि, 1 करोड़ को होगा लाभ!

दरअसल, शनिवार को पीएम फसल बीमा योजना (PM crop insurance scheme) के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है और कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस ने प्रदेश की जनता और किसान भाइयों को धोखा दिया है, जिसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए। प्रदेश के हर वर्ग ने कमलनाथ और कांग्रेसी सरकार को बददुआएँ दी, जिसके कारण कमलनाथ बाबू आप की कुर्सी चली गई और आपकी सरकार गिर गई वही दुआओं से हमारी सरकार बन गई।वे सिर्फ ट्विटर के अंदर वाले नेता हो गए हैऔर उनकी प्रदेश में जमीन खिसक गई है।उन्हें किसानों से माफी मांगना चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया और प्रदेश के उन्हें तकरीबन 2000 करोड़ रुपयों का नुकसान कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में हुआ था।

MP Weather: जल्द बदलेगा मौसम, फिर बारिश के आसार, इन राज्यों में वर्षा-बर्फबारी का अलर्ट

कमल पटेल इतने पर ही नहीं रुके आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को कमजोर करने का काम किया है । 2014 में जब केंद्र में मनमोहन कांग्रेस की सरकार थी। तब किसानों से चना, सरसों, मसूर की खरीद के लिए प्रति एकड़ 15 क्विंटल की लिमिट तय थी ।इसके साथ ही एक दिन में 25 क्विंटल के अधिकतम खरीद की लिमिट भी फिक्स थी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय अधिकारियों से चर्चा कर इस लिमिट को खत्म कराया। प्रति एकड़ 20 क्विंटल की उपज को खरीद में लिया। किसानों के मामले में कांग्रेस को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

 

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News