भोपाल। विधानसभा सत्र के दौरान कमलनाथ कैबिनेट में अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसमें अतिथि विद्वानों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अतिथि विद्वानों की सेवा को जारी रखा जाएगा। उनको नियमितीकरण को लेकर समिति गठित की जा चुकी है। जिसकी अनुशंसा पर ही नियमतिकरण का फैसला लिया जाएगा। कैबिनटे बैठक में सप्लिमेंट्री बजट पास किया गया है।
वहीं, प्रदेश के पट्टाधारियों को भी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। जमीन का पट्टा पाने वालों को लोन भी मिलेगा। इसस लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। नई आंगवाड़ियों के लिए 25 लाख रुपए रपए रखे गए। रिटायर सीनियर इंजीनियर को चीफ इंजीनियर के पद पर रखा जाएगा।
अतिथि विद्वानों पर बड़ा फैसला
इससे पहले कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कैबिनेट बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने अतिथि विद्वानों की सेवा को जारी रखने का फैसला लिया है। किसी भी अतिथि विद्वान को बाहर नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग्यता के आधार पर अतिथि विद्वानों को पहले मौका मिलेगा।