सरकार की सौगात: देश में पहली बार MP के किसानों को मिलेगी पेंशन

Published on -
kamalnath-Government's-gift--Farmers-will-get-pension-in-madhya-pradesh-for-the-first-time-in-the-country

भोपाल| मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ नए बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं| कर्जमाफी के बाद अब कमलनाथ सरकार किसानों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है| मध्य प्रदेश में किसानों को अब मासिक पेंशन मिलेगी| इसके लिए किसानों की पात्रता तय की गई है| सीएम कमलनाथ ने किसानों की पेंशन योजना जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. भोपाल में गुरुवार को हुई कृषि विभाग की बैठक में कमलनाथ ने ये निर्देश दिए हैं| 

दरअसल, चुनाव में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किसानों के लिए सामजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू करने का जिक्र किया था| अब जब कांग्रेस सरकार बनाने में सफल हुई है, तो वचन पत्र में किये गए वचन को अमल में लाने की कवायद भी शुरू हो गई है| गुरुवार को हुई कृषि विभाग की बैठक में कमलनाथ ने किसानों की पेंशन योजना जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं|  सरकार के इस फैसले का लाभ 60 साल से ऊपर की उम्र के किसानों को मिलेगा| उन्हें हर महीने 1 हज़ार रुपए पेंशन दी जाएगी|

किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू की जा रही है| इसके अंतर्गत एक हजार रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी|  जिसमे 60 वर्ष के ऊपर एवं 2.5 एकड़ से कम भूमिधारक तथा अन्य किसी स्त्रोतों से आय न होने वाले किसान पात्र होंगे|  इस योजना से सरकारी खज़ाने पर 1200 करोड़ सालाना का बोझ पड़ेगा| इस योजना का लाभ प्रदेश के दस लाख किसानों को मिलने की संभावना है| योजना के तहत उन्ही को इसका लाभ मिलेगा जो पूरी तरह कृषि पर आधारित हैं| इस तरह की व्यवस्था करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा|  कृषि विभाग इस योजना को अमलीजामा पहनने में लग गया है, पात्र किसानों की सूची बनाई जा रही है| विभाग आधार से लिंक और कृषि उपज बेचने के लिए सहकारी समितियों और कृषि विभाग के पास पंजीयन कराने वाले किसान का डाटा छांट रहा है|  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News