केन-बेतवा जल विवाद: यूपी को 700 एमसीएम से ज्यादा पानी नहीं देगा मध्य प्रदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के बीच केन-बेतवा लिंक परियोजना (ken betwa link project) में जल बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh CHauhan) ने जल संसाधन विभाग के साथ बैठक की। बैठक में उत्तरप्रदेश को परियोजना से अवर्षाकाल के महीनों में रबी फसल व पेयजल के लिए 700 मि.घ.मी. से अधिक पानी नहीं देने का निर्णय लिया गया है|

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की नदी जोड़ो अभियान परिकल्पना के अनुक्रम में बनाई गई बहुउद्देशीय केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के गतिरोध को दूर कर, इसका कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा। मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के बीच सीजनल जल बंटवारे पर सहमति न बनने के कारण परियोजना में विलंब हो रहा है। इस परियोजना से अवर्षाकाल के महीनों में रबी फसल व पेयजल के लिए यूपी को 700 मि.घ.मी. पानी देने पर पूर्व में सहमति दी थी, जिसके लिए हम आज भी तैयार हैं। इस संबंध में भारत सरकार के समक्ष मध्यप्रदेश का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा।मुख्यमंत्री ने बैठक में ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से परियोजना संबंधी गतिरोध शीघ्र दूर करने फ़ोन पर बात की। इस संबंध में आगामी सप्ताह में उनके साथ बैठक प्रस्तावित की गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News