जानिए कौन है विश्व का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति और क्यों लिया टोक्यो ओलंपिक्स से अपना नाम वापस

टोक्यो ओलंपिक्स

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बहुप्रतीक्षित (much awaited) टोक्यो ओलंपिक्स (tokyo olympics) का आयोजन इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाला है। जापान (japan) की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले इन समर ओलंपिक्स में बहुत सी चीज़ें खास होने वाली है। इनमें से एक चीज़ जो सबसे खास थी वो थी इस ओलंपिक्स में विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति (world’s oldest person) की सहभागिता। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। इस बार भी दोष सभी मुसीबतों की जड़ बने कोरोना (corona) का ही है।

यह भी पढ़ें… MP Board: छात्रों को बड़ी राहत, 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News