Lockdown : कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर तक लगाए प्रतिबंध, निर्देश जारी

लॉकडाउन

ऐज़ौल, डेस्क रिपोर्ट। मिज़ोरम में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से आंशिक लॉकडाउन (Lockdown) और कर्फ्यू (curfew) को बढ़ा दिया गया है। दरअसल राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना संबंधी प्रतिबंधों को 2 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले 4 सितंबर को आंशिक लॉकडाउन (partial lockdown) सहित कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। जिसकी अवधि शनिवार को समाप्त होने वाली थी।

18 जुलाई और 7 अगस्त के बीच टोटल लॉकडाउन (total lockdown) के बाद, मिजोरम सरकार ने AMC के लिए आंशिक लॉकडाउन और राज्य के अन्य हिस्सों के लिए कुछ कोरोना प्रतिबंध 8 अगस्त को लगाए गए थे, जिसे अब तक कम से कम चार बार बढ़ाए जा चुके हैं। नए दिशानिर्देशों ने अधिकतम 25 उपस्थित लोगों के साथ सख्त कोरोना उपयुक्त व्यवहार के तहत पिकनिक रिसॉर्ट खोलने की अनुमति दी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi