MP में अब इस अधिकारी के ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Lokayukta's-raid-on-bank-manager-house-in-Bhopal-timarni-and-banapura

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में धनकुबेरों पर छापेमार कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। अब भोपाल लोकायुक्त ने एक बैंक मैनेजर के घर पर छापा मारा है।आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त की टीम द्वारा मैनेजर के कई ठिकानो पर छापा मारा गया है। कार्रवाई में प्रॉप्रटी के कागजात और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। फिलहाल कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त ने मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है। जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

दरअसल, आज सुबह लोकायुक्त टीम ने भोपाल के ई-3 अरेरा कॉलोनी स्थित नुपुर कुंज में सहकारी बैंक मैनेजर एससी सिटोके के घर सहित अन्य शहरों में भी छापेमार कार्रवाई की। कॉपरेटिव बैंक का मैनेजर एससी सिटोके सिवनी मालवा में पदस्थ है। टीम ने भोपाल के अलावा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इस सिलसिले में हरदा और टिमरनी में भी छापा मारा है।    


About Author
Avatar

Mp Breaking News