देश में एक नए कीर्तिमान की तरफ मध्य प्रदेश! 2023-24 तक मिलेगी बड़ी सौगात, जाने विशेषता

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल/कटनी, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में मध्य प्रदेश (MP) एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। दरअसल देश का सबसे लंबा रेलवे फ्लाईओवर (Longest Railway Flyover) मध्य प्रदेश के कटनी (katni) जिले में निर्मित हो रहा है। इसके लिए 25 प्रतिशत का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द मध्य प्रदेश को नई सौगात मिलेगी। इसके साथ ही रेलवे के लंबे फ्लाईओवर बनने से कई विकास कार्यों में मदद होगी। इसके अलावा भी मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के आवागमन सहित व्यापार व्यवस्था में वृद्धि होगी।

देश के दो सबसे लंबे रेलवे फ्लाईओवर मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 1,250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बन रहे हैं। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार इन फ्लाईओवरों की कुल लंबाई 34.9 किलोमीटर है, जो कोयला ढोने वाली ट्रेनों की सुचारू आवाजाही के लिए विकसित किए जा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) राहुल जयपुरियार ने एक रिपोर्ट में कहा कि दो फ्लाईओवर, ऊपर और नीचे की दिशा में कटनी ग्रेड सेपरेशन प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर रूट एक-एक बीना-कटनी पर बनाए जा रहे है।

MP Politics: कांग्रेस के पूर्व सीएम की प्रतिमा के लिए BJP MLA की बड़ी मांग

पश्चिम मध्य रेलवे CPRO के अनुसार, रेलवे परियोजना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के पूर्वी हिस्सों में खदानों से कोयले से लदी ट्रेन सेवाओं की सुचारू आवाजाही में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि कटनी-सिंगरौली मार्ग पर चलने वाली कोयले से लदी ट्रेनों की इन आगामी रेलवे फ्लाईओवर तक सीधी पहुंच होगी। रेलवे अधिकारी ने कहा कि 1,250 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजना वर्ष 2020 में शुरू की गई थी और इन फ्लाईओवर पर काम 2023-24 तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब तक परियोजना पर 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

अधिकारी ने कहा कि दो रेलवे मार्गों के क्रॉस-सेक्शन के कारण, अक्सर कोयले से लदी ट्रेनों को यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों सहित अन्य ट्रेन सेवाओं की आवाजाही के लिए कटनी में रोक दिया गया था। सीपीआरओ ने कहा कि बीना-कटनी-बिलासपुर रूट के डाउन डायरेक्शन पर तीसरा ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है और इस ट्रैक पर एक रेलवे फ्लाईओवर भी आ रहा है।

विशेषता

  • इन रेलवे फ्लाईओवर में दो मौजूदा रेल मार्गों पर आठ रेल-ओवर-रेल (आरओआर) पुल शामिल होंगे,
  • जिसमें नदियों पर छह अन्य पुल शामिल हैं।
  • फ्लाईओवर दो मार्ग, जबलपुर-कटनी-मानिकपुर और बीना-कटनी-बिलासपुर, अलग-अलग बुनियादी ढांचे हैं जो कटनी को पार करते हैं।
  • फ्लाईओवर में दो मौजूदा रेलवे मार्गों पर आठ रेल-ओवर-रेल (आरओआर) पुल शामिल होंगे, जिसमें नदियों पर छह अन्य पुल शामिल हैं।
  • 1,250 करोड़ रुपये की परियोजना 2020 में शुरू की गई थी और 2023-24 तक पूरा होने की उम्मीद है, अधिकारी ने कहा, 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
  • अधिकारी ने कहा कि दो मार्गों के क्रॉस सेक्शन के कारण, कोयले से लदी ट्रेनों को अक्सर यात्री और माल गाड़ियों सहित अन्य ट्रेनों की आवाजाही के लिए कटनी में रोक दिया जाता था।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News