MP: रिमझिम से खिल उठे किसानों के चेहरे, अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

low-rain-in-madhya-pradesh-in-next-24-hours

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के दौर पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। लेकिन हल्की फुल्की बारिश की बौछार जारी है जिससे किसानों के चेहरे खिले हैं। खेतों में बोवनी भी शुरू हो गई है। बीते दिनों हुई भारी बारिश से पानी की आवक बनी हुई है। मौमस विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। अभी भारी बारिश पर ब्रेक लग गया है। राजधानी भोपाल में भी आसमान साफ रहा। दिनभर हल्की धूप से तापमीन में इजाफा हुआ। 

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को रीवा में 32 मिमी, सीधी में 31 मिमी, सतना में 25 मिमी, मंडला में 13 मिमी तथा अन्य कई जगह हल्की-फुल्की वर्षा हुई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान अंबाह में 80 मिमी, भांडेर में 70 मिमी, उमरिया और हनुमानगढ़ में भी 70 मिमी, अजयगढ़, ओरछा, कोलारस और शिवपुरी में 40 मिमी तथा 30 से 20 मिमी वर्षा अनेक स्थानों पर दर्ज की गई। विभाग का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ऐसा कोई सिस्टम नहीं बना है जिससे मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो लेकिन दोनों ओर से आ रही पर्याप्त नमी से वर्षा की बौछारों और रिमझिम का सिलसिला जारी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News