Lucknow : बड़ा इमामबाड़ा में सिर ढंके बिना महिलाओं को प्रवेश नहीं, मिनी स्कर्ट पर भी बैन

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। लखनऊ (Lucknow) के बड़ा इमामबाड़ा (Bada Imambara) में अब महिला पर्यटकों के लिए फरमान जारी कर दिया गया है। इसके तहत कुछ प्रतिबंध जारी कर दिए गए हैं और अब लड़कियों को मिनी स्कर्ट पहनने या बिना सिर ढ़ंके यहां एंट्री नहीं मिलेगी। बता दें कि एक युवती का डांस करने का वीडियो वायरल (Dance Viral Video) होने के बाद धर्मगुरुओं ने इस पर सख्त नाराजगी जताई थी। तमाम उलेमाओं ने इमामबाड़ा के रखरखाव करने की जिम्मेदारी लेने वाली संस्था हुसैनाबाद ट्रस्ट के आला अफसरों को काफी फटकार लगाई और इसके बाद हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से ये प्रतिबंध लगाए गए हैं।

पेंशनर्स को त्योहार से पहले मिली बड़ी सौगात, चार DR किस्तों का होगा भुगतान, आदेश जारी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।