पहले मुफ्त बांटी, मवेशियों को खिलाई, फिर लौकी की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर से सटे गौतमपुरा के रुणजी क्षेत्र में रहने वाले एक किसान को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) इतना नागवार गुजरा की उसने आव देखा ना ताव और अपनी करीब 4 लाख की लौकी की फसल को मवेशियों के हवाले कर दिया। दरअसल, किसान इंदौर शहर में लगे कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों से आहत था, क्योंकि प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी सहित अन्य थोक सब्जी मंडिया बंद पड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें:-बड़ी राहत: मप्र सरकार ने तय की निजी अस्पतालों की फीस, 10 जून से लागू होंगी नई दरें


About Author
Avatar

Prashant Chourdia