मप्र कैडर की इस महिला आईपीएस अफसर को मिल सकती है सीबीआई चीफ की कमान

Madhya-Pradesh-IPS-officer-can-get-command-of-CBI-chief

भोपाल।

इन दिनों देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई अपने बुरे दौर से गुजर रही है।वर्तमान में सीबीआई के पास कोई डायरेक्टर नहीं हैं, जिसके भ्रष्टाचार के मामलों पर पूरी तरह से रोक नही लग पा रही है, हालांकि इसके लिए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होना है, जिसमें सीबीआई के डायरेक्टर के नाम पर मुहर लग सकती है।लेकिन बैठक से पहले एमपी काडर की 1983 बैज की आईपीएस अफसर रीना मित्रा का नाम सबसे आगे चल रहा है। खबर है कि रीना को सीबीआई प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।अगर ऐसा होता है तो रीना देश की पहली महिला सीबीआई डायरेक्टर होंगी। इसके अलावा 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी जेके शर्मा और परमिंदर राय का नाम भी इस दौड़ मे शामिल है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News