बदहाल व्यवस्था: एमपी में 25 लाख छात्र कर रहे यूनिफॉर्म का इंतजार

madhya-pradesh-school-student-awaits-for-uniform-

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूल व्यवस्था सुधरने का नाम वहीं ले रही है। 2018 – 19 का सत्र खत्म होने को है लेकिन अभी तक 25 लाख स्कूल छात्र अपने गणवेश का इंतजार कर रहे हैं। सिर्फ दो महीने में इस साल का सत्र खत्म हो जाएगा लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र की लापरवाही के चलते अभी तक बच्चों को ड्रेस नहीं बंटी गई। इससे राज्य शिक्षा केंद्र की बदलहाली और लापरवाही की पोल खुल गई है। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से प्रथमिक और मिडिल स्कूल के छात्रों को साइकिल और ड्रेस बांटना। 

पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के 66 लाख छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म दिया जाता है। इसके लिए प्रति छात्र 600 रुपए का बजट आवंटित किया गया था। बीजेपी की पूर्व सरकार ने यह फैसला लिया था कि प्रदेश में यूनिफॉर्म स्वयं सहायता समूह द्वारा बनवाए जाएंगे। इसके पीछा सरकार का मकसद था कि इन समूहों को सशक्त करना। दूसरा इससे स्कूली छात्रों को भी समय पर यूनिफॉर्म मिल जाएगा। लेकिन दोनों ही मकसद में फिलहाल नतीजा सिफर नजर आ रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News