MP में फिर बारिश के आसार, फसलों को हो सकता है नुकसान, बढ़ेगी ठंड

भोपाल। तापमान में बढोत्तरी होने पर मप्र के लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है, लेकिन आने वाले दिनों में फिर बारिश और कड़ाके की ठंड के हालात बन रहे है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान और हरियाणा पर प्रेरक चक्रवात की वजह से मप्र में मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान पर बादल छा गए हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ बरसात के आसार बन गए हैं। आने वाले दो-तीन दिनों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार है। मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों में ठंड में इजाफा की संभावना जताई है।

बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। चना और दलहन की फसलों के खराब होने की आशंका है। पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, शडहोल संभाग में बारिश होने के आसार हैं, तो वहीं जबलपुर, शहडोल संभाग में ओलावृष्टि हो सकती है। वही मंगलवार को  रतलाम जिले में बौछारे पड़ी है, पन्ना में देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है, पवई में बारिश के साथ ओले गिरे हैं।  ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज बुधवार को बारिश हो सकती है।हालांकि सुबह से भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए हुए है। इस तरह की स्थिति गुरुवार शाम तक बनी रह सकती है। इसके बाद बादल छंटने लगेंगे और रात के तापमान में फिर से गिरावट होने लगेगी। इस वजह से लोगों को फि‍र कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News