मप्र में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश, आगे ऐसा रहेगा हाल

भोपाल| मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है| मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हुए है| भोपाल, उज्जैन और देवास सहित कई जिलों में बारिश हुई है| मौसम विभाग के अनुसार मालवा-निमाड़ , ग्वालियर व चंबल संभाग में आगामी 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 

इंदौर में सुबह से बादल हैं तो उज्जैन और देवास के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इंदौर में आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए है, मावठे के आसार है।  सोमवार की रात इंदौर में 15.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग 5 डिग्री अधिक है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि यहां मावठे की संभावना है जिसके चलते ठंड में बढ़ोतरी आएगी। वहीं मालवा-निमाड़ के अधिकांश क्षेत्रों में हवा की गति भी सामान्य से अधिक बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा थमने के बाद कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News