महाकाल भस्मारती में लाउडस्पीकर बंद करने का फर्जी वीडियो वायरल, कांग्रेस विधायक ने साथा निशाना

उज्जैन। अर्पण कुमार।

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के नाम से एक वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया में कतिपय लोगों द्वारा शहर की फिज़ा बिगाड़ने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है उक्त संदेश में मंदिर के लाउडस्पीकर बंद करने से संबंधित आदेश की बात कहीं जा रही है। तराना विधायक महेश परमार ने दावा किया है कि उक्त मैसेज भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा है। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए विधायक परमार ने कहा कि भगवान महाकाल की भस्मारती को लेकर शासन प्रशासन ने कोई फरमान जारी नहीं किया है । भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा से जुड़े हुए लोग सोशल मीडिया पर किसी अन्य शहर का किसी और कारण से लाउडस्पीकर बंद करने के समाचार को भस्मारती में लाउडस्पीकर बंद करने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, वह सीधे-सीधे झूठ फैला रहे हैं ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News