Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Shweta Tiwari Controversy: गरमाया मामला, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के निर्देश, संस्कृति बचाओ मंच की बड़ी मांग

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट जानी मानी अदाकारा श्वेता तिवारी के विवादास्पद (Shweta tiwari controversy) बयान पर मामला गरमा गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मीडिया (Media) से चर्चा के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर को इस मामले में निर्देश दिए गए हैं।

वहीं अदाकारा श्वेता तिवारी के बयान की निंदा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने कल ही यह वीडियो देखा और सुना है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को निर्देश दिए गए हैं। 24 घंटे के अंदर मामले तथ्यों और विषयों की जांच की जाए और इसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाए। जिसके बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi