मिलिये Super Woman किरण दांबले से, ब्रेन में ब्लड क्लॉट से लेकर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप तक का सफर

हैदराबाद, डेस्क रिपोर्ट। असल हीरो कौन होते हैं…वो जो फिल्मों में एक्ट करते हैं या वो जो असल जिंदगी के संघर्षों से उबरकर मिसाल कायम करते हैं। हम सभी कभी न कभी किसी ऐसे शख्स से जरूर मिले होंगे, जिसकी कहानी ने हमें प्रेरित किया और आगे बढ़ने का साहस दिया। आईये आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं ऐसी ही एक कमाल की शख्सियत  से।

ये हैं हैदराबाद की किरण दांबले (Kiran Damble) जो अरसे तक हाउस वाइफ रही। शादी के 10 साल बाद उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट डायग्नोस हुआ। दो साल इस बीमारी से जूझते हुए 33 साल की उम्र में उनका वजन 74 किलो हो गया। थोड़ा ठीक होने के बाद किरण दांबले ने जिम जाना शुरू किया। इससे पहले उन्होने कभी जिम में कदम भी नहीं रखा था। गृहिणी रहते हुए उन्हें घर से ज्यादा बाहर निकलने की इजाज़त भी नहीं थी। लेकिन अपनी हिम्मत के बल पर उन्होने कुछ नया करने की ठानी। दो बच्चों की मां होते हुए अपने लिए समय निकालना कठिन था इसलिए वो सुबह 4 बजे उठकर 5 बजे जिम पहुंच जाती थीं। यहां से उनकी कामयाबी की कहानी शुरू हुई और 7 महीने में उन्होने 24 किलो वजन कम किया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।