बीजेपी दफ्तर में दावेदारों का मेला, दिग्गज मांग रहे बेटे-बेटियों के लिए टिकट

meetings-in-bjp-office-bhopal-claimants-also-reached-for-tikat-loksabha-election-

भोपाल| लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भाजपा की आज बड़ी बैठक भोपाल में हो रही है| लोकसभा सीटों का अलग-अलग फीडबैक लेने के लिए यह बैठक होगी| शुरुआत प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति की बैठक से होगी। इसके बाद बड़े नेता हर सीट के नेताओं के साथ अलग चर्चा करेंगे। सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक यह दौर चलेगा। बाद में राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन प्रबंध समिति के साथ बात करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए सभी बड़े नेता भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं| कई नेता टिकट की दावेदारी के लिए पहुंचे हैं तो कई दिग्गज नेता अपने बच्चों, भाई भतीजों के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं और जोर लगा रहे हैं| 

बीजेपी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शुरु हो चुकी है| बैठक में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत, पूर्व मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय .नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए हैं|  भाजपा कार्यालय में टिकट के दावेदार बायोडाटा लेकर पहुंचे हैं| कई दिग्गज खुद के लिए तो कुछ अपने बच्चों के लिए टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं| बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते  ने टिकट को लेकर फिर अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा अपनी बात रख सकते हैं। बाकी फैसला हाईकमान करेगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News