MP को करोड़ों की सौगात: सीएम शिवराज बोले-यहां बनेंगे बिजली हब, खातों में भी राशि ट्रांसफर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खंडवा उपचुनाव (Khandwa By-election) से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज सोमवार झिरन्या से संबल योजना के तहत प्रदेश के 14 हजार बहनों और भाइयों के खातों में 321 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा की और कहा कि झिरन्या उद्वहन सिंचाई परियोजना 1,400 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया जायेगा। खंडवा-खरगोन इलाके को बिजली का हब (Electricity Hub) बनाएंगे। खरगोन के झिरन्या में विद्युत उपकेन्द्रों का भूमिपूजन-लोकार्पण व संबल अनुग्रह राशि का वितरण किया।

MP Weather : मप्र के इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते का हाल

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झिरन्या उद्वहन सिंचाई परियोजना में प्रारंभिक अनुमान के तौर पर 1400 करोड़ रुपये का खर्च है। लेकिन पैसों की कमी आड़े नहीं आएगी। इस दिशा में हम तेजी से कार्य कर रहे हैं ।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झिरन्या ब्लॉक में 6 हजार मकान बनाए जा रहे हैं। जिनके नाम छूट गए हैं उनका फिर से सर्वे करवाकर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगाहम “मुख्यमंत्री भू-अधिकार” योजना बना रहे हैं। एक घर में अगर कई परिवार रह रहे हैं तो हर परिवार को भूखंड देकर जमीन के टुकड़े का मालिक बनाएंगे।और बाद में उसी जमीन पर मकान बनाने का अभियान भी चलाएंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)