फ्लाइट के लिए नहीं प्रदेश के किसानों के हक के लिए लड़ें साध्वी: मंत्री पीसी शर्मा

Published on -

भोपाल। भोपाल सांसद साध्व प्रज्ञा ठाकुर का फ्लाइट वीडियो वायरल होने के बाद अब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी उनपर नाशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भोपाल की जनता का दुर्भाग्य है, जिनको लाखों वोट से जीतकर संसद तक पहुंचाया, वो हवाई जहाज में सीट के लिए लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि, प्रज्ञा ठाकुर को झगड़ना है तो केंद्र सरकार से झगड़े 1600 करोड़ का जो हक है मध्य प्रदेश की जनता का उसे दिलाने के लड़ाई लड़ें, तो किसानों को राहत मिल सकेगी। प्रधानमंत्री से अमित शाह से प्रदेश के किसानों के हक की लड़ाई लड़ें तो बेहतर होगा। वहीं, पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार के दिए हुए पैसे को ये सरकार खर्च नहीं करती। 1000 करोड रुपए अतिवृष्टि के लिए आया, लेकिन अब तक एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ। ग्रामीण पंचायत विभाग में 600 करोड़ रखा है, ग्रांट मिला ही नहीं इसलिए 1 साल से पड़ा है पैसा। दिल्ली का प्रदेश में आकर पड़ा हुआ है पर यहां सरकार को लूटने से ही फुर्सत नहीं है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News