जब बीच बैठक में कमलनाथ के मंत्री ने छुए सब इंजीनियर के पैर…

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।
नाले में उतरकर कीचड़ साफ करने, सड़कों पर सफाई अभियान चलाने और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश के खाद्य मंत्री (Food Minister)ने नगर निगम(municipal Corporation) के सब इंजीनियर के पैर छूकर उस समय सबको चौंका दिया जब वे अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। मंत्री(minister) ने अधूरे विकास कार्य की जानकारी मांगी जिसका जवाब सब इंजीनियर(Sub engineer) ने दिया लेकिन मंत्री जी नाराज हो गए और उन्होंने कुर्सी से उठकर सब इंजीनियर के पैर छू लिए। इतना ही नहीं नाराज मंत्री ने बैठक से ही नगरीय विकास आयुक्त पीएचई(Urban Development Commissioner PHE) के पीएस को फोन कर तीन अधिकारियों को हटाने के लिए कहा। खास बात ये रही कि जब ये सब हुआ उससे पहले ही मंत्री तोमर ने मीडिया को बाहर कर दिया था।

दरअसल अपने विधानसभा(vidhansabha) क्षेत्र के विकासकार्यों को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Food and Civil Supplies Minister Pradyuman Singh Tomar)हमेशा संजीदा रहते हैं। वे पिछले कुछ समय से लगातार इस बात के लिए नाराजगी जता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में कई का ऐसे हैं जिनका भूमिपूजन हुए बहुत समय बीत गया लेकिन उसकी शुरुआत नहीं हुई। इसे लेकर वे कई बार नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों की लगातार शिकायत के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई। बाल भवन में जब बैठक शुरू हुई तब मंत्री की त्योरियाँ चढ़ी हुई थी। उन्होंने सब इंजीनियर शिशिर श्रीवास्तव से पूछा कि मैंने जून 2019 में बदनापुरा में सीवर लाइन का भूमिपूजन किया था अब तक उसका काम शुरू क्यों नहीं हुआ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News