मोदी से हुई ऐसी चूक, कमलनाथ ने कसा तंज

modi-makes-mistake-on-birth-place-of-maithili-sharan-gupt-kamalnath-attack-

भोपाल| लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत का पारा गर्म है, चुनावी रैलियों में दिग्गज नेता मंच से जनता को खुश करने अपने भाषणों में उस जगह के इतिहास का जरूर जिक्र करते हैं जहा खड़े होकर वे बोल रहे हों, लेकिन कई बार चूक भी हो जाती है| कुछ इसी तरह की चूक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर गए, जिसके बाद बीजेपी और मोदी ट्रोल हो रहे हैं| होशंगाबाद जिले के इटारसी में हुई चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कवि मैथिली शरण गुप्त का जिक्र करते हुए उन्हें होशंगाबाद का बता दिया| इसको लेकर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ट्रोल हो रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस पर तंज कसा है| 

कमलनाथ ने ट्वीट कर मोदी पर निशाना साधा। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि “मैथिलीशरण गुप्‍त का जन्‍म तो उत्‍तरप्रदेश के चिरगांव में हुआ था। नरेंद्र मोदी आज आपने MP के होशंगाबाद के इटारसी में अपनी सभा में राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त का ज़िक्र करते हुए,उन्हें होशंगाबाद का बता दिया।जबकि उनका जन्म 3 अगस्त 1886 को UP के चिरगाँव में हुआ था,होशंगाबाद के तो पंडित माखन लाल चतुर्वेदी थे। सोचा आपकी जानकारी दुरुस्त कर दूँ”। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News