भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) का मानसून सत्र आगामी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र (MP Legislative Assembly) की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत मप्र विधानसभा का 4 दिवसीय मानसून सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त तक बुलाया गया है। इसकी जानकारी खुद मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह (AP Singh, Principal Secretary, MP Legislative Assembly) ने दी है।
सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 30 जुलाई तक करें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी
दरअसल, बीते मार्च में बजट सत्र बुलाया गया था, लेकिन हंगामे और हालातों को देखते हुए इस समय से पहले ही स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब सितंबर 2021 से पहले सत्र बुलाना अनिवार्य है, ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि जुलाई के आखिरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून सत्र का ऐलान किया जा सकता है।लेकिन आज सोमवार को एमपी विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि मान. राज्यपाल महोदय द्वारा दिनांक 09 से 12 अगस्त 2021 तक म.प्र. विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है। इस 4 दिवसीय मानसून सत्र में कुल चार बैठकें होगी, इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
MPPSC: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 25 जुलाई को होंगे पेपर
हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (MP Assembly Speaker Girish Gautam) ने भी इसके संकेत दिए थे और कहा था कि जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह तक विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो सकता है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्र को आयोजित किया जा सकता है।इसके बाद आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) में वित्त विभाग द्वारा प्रथम अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत पेश किया जा सकता है, जिसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रविधान किए जाएंगे।इसके अलावा कई अन्य बजटों को भी रखा जा सकता है।
मान. राज्यपाल महोदय द्वारा दिनांक 09 से 12 अगस्त 2021 तक म.प्र. विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है।
अधिसूचना जारी.– ए.पी.सिंह, प्रमुख सचिव,
मध्यप्रदेश विधान सभा@JansamparkMP— MP Vidhan Sabha (@MPVidhanSabha) July 12, 2021