भोपाल में 110 से अधिक पटवारी सामूहिक अवकाश पर गए, तीन पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई का विरोध

इनका कहना है कि पटवारियों को बिना उचित जांच के निलंबित किया गया है। पटवारियों का कहना है कि शिकायतों के आधार पर बिना जांच के कार्रवाई करना गलत है और निलंबन वापस लिया जाए। पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर निलंबन रद्द नहीं किया गया, तो वे आंदोलन तेज करेंगे। इस सामूहिक अवकाश के कारण तहसीलों में सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।

Shruty Kushwaha
Published on -

Patwaris in Bhopal Go on Mass Leave : भोपाल में 110 से अधिक पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। तीन पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई के बाद ये सभी छुट्टी पर चले गए हैं। इनका कहना है कि बिना उचित जाँच के तीनों पटवारियों को निलंबित किया गया है, जो अनुचित है। पटवारियों का कहना है कि सिर्फ शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर दी गई है गलत है। पटवारी संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर निलंबन वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस मामले पर पटवारी संघ का कहना है कि बना जाँच के कार्रवाई करना सरासर गलत है। वो निलंबन वापस लेने की माँग कर रहे हैं। पटवारियों के सामूहिक अवकाश के चलते संबंधित तहसीलों में सन्नाटा पसरा रहा और इस कारण सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।

सामूहिक अवकाश पर पटवारी

दरअसल भोपाल कलेक्टर को शिकायतें मिल रही थी कि कुछ पटनारी घूसखोरी कर रहे हैं। वे किसानों से रिश्वत ले रहे हैं साथ ही कुछ पटवारियों ने अपने प्राइवेट ऑफिस बना रखे हैं जहां अन्य लोगों के ज़रिए काम के बदले पैसे वसूलते थे। इन शिकायतों के बाद तीन पटवारियों किशोर दांगी, पवन शुक्ला और निधि नेमा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।

तीनों पटवारियों के निलंबन के बाद अब भोपाल में पटवारी संघ सामूहिक अवकाश का रास्ता अपनाया है। मंगलवार को शहर की सात में से पांच तहसीलों के 110 से अधिक पटवारियों ने सामूहिक अवकाश पर रहते हुए इस निलंबन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि तीनों पटवारियों को बिना उचित जांच के निलंबित करना गलत है। इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर निलंबन को वापस नहीं लिया गया तो वो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। हालांकि, बैरसिया और कोलार तहसीलों के पटवारी इस विरोध से अलग रहे। पटवारियों के एक अन्य संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि आगे की रणनीति पर विचार करके कोई फैसला लिया जाएगा।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News