विधानसभा में ‘कर्जमाफी’ पर हंगामा, विपक्ष का सदन से वॉकआउट

mp-assembly-second-day-Opposition's-walk-out-from-the-House

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की हंगामेदार शुरुआत हुई|  किसान कर्ज माफी को लेकर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सदन से वाकआउट कर दिया| शून्यकाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कर्ज माफी का मुद्दा उठाया। शिवराज ने नियम 139 के तहत चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद बीज नही मिल रहा है,  कर्जमाफी के लिए 48 हजार करोड़ चाहिए केवल 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।  औने पौन दाम मे फसल खरीदी जा रही है, निराशा के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं| विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई और कल तक के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गई| 

वचन पत्र को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष की घेराबंदी की और किसानों के मुद्दे पर हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की| मीडिया से चर्चा में शिवराज ने कहा  चुनाव में कांग्रेस ने दस दिन में 2 लाख तक का कर्ज माफ़ करने का वचन दिया था, लेकिन कर्जमाफ नहीं हुआ| किसान परेशान है, खाद बीज नहीं मिल रहा है, सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है इसलिए हमने सदन से वाकआउट किया है| शिवराज ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कर्ज माफ करो नही तो सदन नही चलने देंगे। बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी|


About Author
Avatar

Mp Breaking News