…..तो इसलिए तय समय से पहले खत्म हो सकता है एमपी विधानसभा का सत्र

MP-assembly-session-may-end-tomorrow-itself

भोपाल

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत 14 दिवगंतों को सत्तापक्ष कांग्रेस और विपक्ष भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।इससे पहले उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से हिना कांवरे और भाजपा से जगदीश देवड़ा ने नामांकन फॉर्म भरा।अब डिप्टी स्पीकर पद के लिए गुरुवार को चुनाव होगा। ऐसे में जोरदार हंगामे के भी आसार है। इस दौरान गृहमंत्री बाला बच्चन ने पांच दिन चलने वाले सत्र को 10 जनवरी को ही खत्म होने के संकेत दिए।उन्होंने कहा कि  विधानसभा सत्र तय समय से पहले खत्म होगा।खबर है कि यह फैसला भाजपा के चलते लिया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News